जम्मू, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने गांधी परिवार और कांग्रेस पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। चुग ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी बयानबाजी कांग्रेस की कुंठित मानसिकता को दर्शाती है। चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में एक स्मारक बनाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भी सूचित किया गया था। बावजूद इसके, कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी यह दिखाती है कि पार्टी दिवंगत नेता की मृत्यु को भी राजनीतिक फायदे के लिए भुना रही है।
चुग ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार किया। सोनिया गांधी को सुपर पीएम बनाकर उनके अनुभव और प्रतिभा को दरकिनार किया गया। उन्होंने राहुल गांधी की उस घटना का उल्लेख किया जब उन्होंने एक सार्वजनिक मंच पर मनमोहन सिंह की कैबिनेट द्वारा पास किए गए अध्यादेश को फाड़ दिया था जिससे प्रधानमंत्री पद की गरिमा का भी अपमान हुआ।
तरुण चुग ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के नेताओं का हमेशा अपमान किया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, पी.वी. नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी जैसे नेताओं को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया। चुग ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थों का पुनरुद्धार कराया और अन्य प्रधानमंत्रियों के योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय की स्थापना की। चुग ने कांग्रेस पर अपनी योजनाओं और नीतियों का नाम सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों पर रखने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी और खड़गे को गिरावट भरी राजनीति छोड़कर सिद्धांत आधारित राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा