Uttar Pradesh

कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही: केशव प्रसाद मौर्य

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम : फोटो बच्चा गुप्ता

—उप मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृहमंत्री के बयान को लेकर हमलावर, कांग्रेस पर साधा निशाना

वाराणसी,25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कांग्रेस सहित विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। कांग्रेस के लोग रंगे सियार की तरह नीली टी-शर्ट और नीली साड़ी पहन रहे हैं, उससे न तो दलितों को और न ही पिछड़ों को भरमा सकते हैं।

शहर में आए उपमुख्यमंत्री इंगलिशिया लाइन कैंट स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया। उपमुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि संविधान सभा में डॉ भीमराव अंबेडकर को पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़कर क्यों आना पड़ा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा डॉ. अंबेडकर का सम्मान किया है और उनके विचारों को आगे बढ़ाया है। भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों, और दलितों के उत्थान के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। कांग्रेस दलितों, पिछड़ों व वंचितों की भी दुश्मन है और उसका हिस्सा सपा और बसपा भी है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां खास कर दलितों के लिए योजनाओं का जिक्र कर कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।

उन्होंने दावा किया कि सरकार की योजनाओं की वजह से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। प्रधानमंत्री जनधन योजना में 55 करोड़ बैंक खाते खोलकर योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंचाया गया। हर घर में शौचालय बनाकर स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया। गरीबों को घर और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top