उदयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रारंभ से ही डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का सदैव अपमान किया, जबकि भाजपा ने हमेशा उन्हें और उनकी विचाराधारा को सम्मान दिया है।
वे सोमवार को यहां भाजपा शहर जिला की ओर से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर हमारा गौरवशाली संविधान विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में बोल रहे थे। मेघवाल ने कहा कि भारतीय संविधान अभियान के तहत देश भर में भाजपा ने बाबा साहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान हमारा गौरव है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर अंबेडकर के सामने व्यक्ति उतार कर उन्हें चुनाव हराने का दुष्कृत किया, जबकि जनसंघ व भाजपा ने सदैव बार-बार उनका मान बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि बाबा साहब को हम राज्यसभा में लाए, किन्तु हकीकत में एमजी रंगा के प्रयासों से ही बाबासाहब निर्दलीय जीतकर राज्यसभा में पहुंचे। कांग्रेस ने तो उनका अपमान किया। 1953 के चुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहेब को हरा दिया। दस वर्ष तक रही मनमोहन सिंह में भी उनके स्मारक को बड़ा बनाने की बात चलती रही, परंतु किसी ने भी उसे पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद 100 करोड रुपए लगाकर 26 अलीपुर रोड पर बाबा साहब का विशाल स्मारक बनाया गया। नेहरू, इंदिरा ने स्वयं भारत रत्न ले लिया। राजीव गांधी को मरणोपरांत दिलवा दिया। वीपी सिंह के समय गठबंधन की सरकार थी, तब अटलबिहारी वाजपेयी और आडवाणी के समर्थन से बाबासाहब को भारत रत्न दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक मनोज मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर जीएस टांक ने की। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, शहर महामंत्री डॉ. किरण जैन, संत गुलाब दास महाराज और भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली सहित शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान आदि मंचासीन थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता