Uttar Pradesh

अपनी सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा : शशांक

फोटो

देवरिया, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सदर सांसद शशांक मणि के नेतृत्व में चल रही संविधान सबका प्रयास यात्रा के चौथे दिन पथरदेवा विधानसभा के तरकुलवा मंडल के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान सदर सांसद ने बारईपट्टी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने पर केंद्रित है। संविधान की मूल भावना और प्रस्तावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम लोग गांव-गांव जा रहे हैं। लोगों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा। लोकतंत्र, संविधान और मीडिया का गला घोंटा। संविधान में बार-बार संशोधन कर संविधान को कमजोर किया। कांग्रेस की सरकार ने अदालत के आदेश के बावजूद तुष्टिकरण की राजनीति के कारण तीन तलाक को ख़त्म नहीं किया।

इस दौरान यात्रा के संयोजक कृष्णनाथ राय, जिला महामंत्री रविंद्र कौशल, रामाशीष प्रसाद, मंडल अध्यक्ष दुष्यंत राव, जीवनपति त्रिपाठी, राजू भारती, अंबुज शाही उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top