HimachalPradesh

कांग्रेस ने झूठी गारंटियों के नाम पर हिमाचल की हालत खस्ता की: राजीव बिंदल

Rajeev bindal

शिमला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने गारंटियों पर प्रदेश की सतारूढ़ कांग्रेस की घेराबंदी की है। उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने झूठ का एक बहुत बड़ा बवंडर पैदा किया, झूठी गारंटियां देकर सरकार बनाई और वही झूठी गारंटियां यहां से उठाई और कर्नाटक में जाकर जनता को परोस दी और जो हालत हिमाचल में इन गारंटियों की हुई है उससे ज्यादा बुरी हालत कर्नाटक में दी गई गारंटियों की हुई है। इनकी दी हुई गारंटियों की हालत इतनी ज्यादा खराब होने के बावजूद उन गारंटियों को उठाकर अब हरियाणा में अपनी झूठ की दुकान सजा दी है।

राजीव बिन्दल ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने अपनी झूठी गारंटियों के नाम पर हिमाचल की हालत खस्ता कर दी है। इन गारंटियों के चलते हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य बंद हो गए हैं, इन गारंटियों के चलते लोगों को तनख्वाह, डी0ए0, मैडिकल बिल मिलने बंद हो गए परन्तु गारंटियों का यहां से उठाया हुआ टोकरा अब हरियाणा में सजा दिया है।

बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने की बात करते-करते बिजली की दरों में बढ़ौतरी कर दी, 125 यूनिट बिजली जो मुफ्त मिल रही थी, उसे बंद कर दिया, हर तरह से रेट बढ़ा दिए, बिजली की सप्लाई बंद हो गई और अब हरियाणा में बोल रहे हैं कि हम 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की 28 लाख बहनों को 1500 रू0 महीना देने का वायदा किया, गारंटिया दी, वोट लिए, लोकसभा चुनावों में वोट लिए और अब झूठ की दुकान यहां से उठाकर हरियाणा में सजा दी है और 2000 रू0 की गारंटी कर दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठी गारंटियों के दम पर देश में झूठ का माहौल बनाना चाह रही हैं परन्तु वास्तविकता यह है कि कांग्रेस को न देश की चिंता है और न प्रदेश की। वोट की खातिर कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हितों को भी दाव पर लगाने से नहीं हिचकिचाती, उनका एक ही मकसद है कि किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बननी चाहिए। इनको पता है कि सरकार एक बार बनने के बाद दूसरी बार नहीं बनेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top