HimachalPradesh

कांग्रेस ने हिमाचल में नहीं पूरी की कोई गारंटी : जयराम ठाकुर

Jairam

शिमला, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गारंटियों के मुद्दे पर एक बार फिर प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस की घेराबंदी की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने दो साल के कार्यकाल में एक भी गारंटी पूरी नहीं की। मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी वादे के अनुसार एक भी काम नहीं किया। जिस प्रदेश के लोग कांग्रेस के नेताओं द्वारा दी गई गारंटियों की राह देख रहे हैं, उन्ही लोगों के बीच सरकार पोस्टर लगाकर कह रही है कि हमने गारंटियां पूरी कर दी हैं।

जयराम ठाकुर ने बुधवार को एक बयान में कांग्रेस से सवाल किया कि क्या प्रदेश के दो लाख युवाओं को रोजगार मिल गया है, क्या 18 साल से 60 साल तक की प्रदेश की लगभग 22 लाख महिलाओं को महिला सम्मान निधि मिल गई है? क्या प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप योजना के तहत 680 करोड़ रुपए मिल गए? क्या प्रदेश के बागवान अब अपने सेब का दाम तय करने लगे हैं?

उन्होंने कहा कि सबका एक शब्द में सीधा सा जवाब है नहीं। फिर किस बात की गारंटियां पूरी हुई हैं? प्रदेश के लोगों से यह सफेद झूठ क्यों बोला जा रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ को सत्ता पाने और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झूठ को सत्ता को चलाने का साधन बना लिया है। प्रदेश में होर्डिंग्स और अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन लगाने से गारंटियां नहीं पूरी होने वाली हैं और न ही प्रदेश के लोग सरकार के इस झूठ का समर्थन करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के लोग कांग्रेस के चुनावी होर्डिंग और नारों का मज़ाक उड़ा रहे हैं उसी तरह से सरकार के इस झूठे प्रचार का भी मजाक उड़ाया जा रहा है। सरकार को प्रदेश के लोगों को ही गारंटियां देनी हैं। इसलिए मुख्यमंत्री यह ध्यान रखें कि बिना गारंटियां पूरी किए झूठ बोलकर अब प्रदेश के लोगों का न अपमान करें और न ही उनकी भावनाएं आहत करें।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा के लोग भी अब कांग्रेस की झूठी गारंटियों के झांसे में नहीं आयेंगे क्योंकि लोगों ने बहुत अच्छी तरह से समझ लिया है कि कांग्रेस किस तरह से झूठ बोल सकती है। हिमाचल में जिस तरह का झूठ बोला गया, जितनी साफ़गोई और आत्मविश्वास से बोला गया वह पूरे देश ने देखा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top