भाेपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आगामी 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रणनीति एवं तैयारियों काे लेकर शनिवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयाेजित हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में विभागों-प्रकोष्ठों के जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों सहित भोपाल जिले के कांग्रेसजनों की अलग-अलग बैठकें आयोजित की गई। बैठक में जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकार्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 16 दिसम्बर को होने वाला विधानसभा घेराव कार्यक्रम पूरी ताकत और आक्रमकता के साथ किया जाना चाहिए, जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण और 50 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का सैलाब उपस्थित होने की संभावना है।
जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर आराेप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की चौथी बार बनी सरकार को एक साल का समय हो चुका है, लेकिन यह सरकार जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर केवल छल, कपट और धोखा जनता के साथ कर रही है। जिन वादों को लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं, उसमें से एक भी वादे सरकार ने पूरे नहीं किये है। पीसीसी चीफ ने कहा कि देश का हृदय प्रदेश हैं मध्यप्रदेश और इस प्रदेश में नफरत और घृणा की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में अजा-अजजा, दलितों पर अत्याचार की पराकाष्ठा हो चुकी है। प्रदेश में दर्जनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं, दलितों पर अत्याचार की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है। प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हैं। माफियाओं का राज पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। भाजपा राज में प्रदेश जंगल राज की ओर अग्रसर हो चुका है।
जीतू पटवारी ने कहा कि 16 दिसम्बर, जिस दिन से मप्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रही है, उसी दिन कांग्रेस पार्टी इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का शंखनाद कर प्रदेश व्यापी विधानसभा का घेराव करने जा रही है। ताकि सत्ता के मद में मस्त, इंवेंटबाजी में व्यस्त और कर्ज क्राईम और करप्शन में फस्ट (अव्वल) सरकार, सरकार में बैठे मंत्री, भाजपा नेताओं की नींद हराम कर प्रदेश की जनता से किये गये वादों को पूरा कराया जा सके।
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे