Uttrakhand

उत्तराखंड : निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का पत्र।

हरिद्वार में प्रकाश जोशी व उत्तरकाशी में सूर्यकांत धस्माना होंगे प्रभारी देहरादून, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। पार्टी ने विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है, ताकि चुनाव प्रचार और संगठनात्मक कार्यों को मजबूत किया जा सके।

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि देहरादून जनपद में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान को जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार में वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी, उत्तरकाशी में सूर्यकांत धस्माना, चमोली में विधायक मदन सिंह बिष्ट, टिहरी में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पौड़ी में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को जिले का प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जनपद में भागीरथ भट्ट को नेतृत्व सौंपा गया। चंपावत में पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह, अल्मोड़ा में विधायक हरीश धामी, बागेश्वर में सतीश नैनवाल, नैनीताल में गोविंद सिंह कुंजवाल, उधम सिंह नगर में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को पार्टी की कमान सौंपी गई है।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी में हर जिले के लिए अनुभवी नेताओं को उतारने का निर्णय लिया है। पार्टी का मानना है कि यह कदम निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top