पूर्व सीएम बोले, दस साल बाद भाजपा को याद आई कानून व्यवस्था, हरियाणा सबसे असुरक्षित प्रदेश
इनेलो बसपा गठबंधन पर भी दी प्रतिक्रिया, पूर्व सीएम हुड्डा बोले, वोट काटने वालो के लिए कोई जगह नहीं
हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत घर घर जाएंगी कांग्रेस, हम बताएंगे प्रदेश की जनता को कि भाजपा ने दस साल में क्या किया
गरीबों से प्लाट के नाम पर किया जा रहा है धोखा, कागजात तो दिए लेकिन सरकार बताए आखिर कहां पर है प्लाट, पूर्व सीएम ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरक्त
रोहतक, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान युवाओं को खिलाड़ी बनाया गया था और खेल नीति के जरिए उन्हें आगे ले जाया गया, लेकिन भाजपा ने युवाओं को नशेडी बना दिया है।
बेरोजगारी में आज हरियाणा नंबर वन पर है और अपराध को लेकर हरियाणा सबसे असुरक्षित प्रदेशों में माना जा रहा है। हर रोज हत्याएं, लूट, डकैती के मामले बढ़ रहे है। यह हम नहीं कर रहे है बल्कि केन्द्रीय एजेंसी की रिपोर्ट बता रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दस साल के बाद भाजपा को याद आया है कि हरियाणा में गुण्डागर्दी करने वालो की कोई जगह नहीं है। इसके अलावा उन्होंने इनेलो व बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि वोट काटने वालो के लिए यहां कोई जगह नहीं है और प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति समझता है कि वोट काटू कौन है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा रविवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत कांग्रेस घर घर जाएगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में जानकारी देगी। साथ ही यह भी बताएगी कि दस साल में आखिर भाजपा ने प्रदेश के लिए क्या किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी जातपात की राजनीति नहीं करती है। कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के हित के लिए कार्य किया है, जबकि भाजपा अब सिर्फ नारो के जरिए वोट पाना चाहती है और लोकसभा चुनाव में बेनकाब भी हुई है। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कहा था कि उन्हें चार सौ सीट चाहिए ताकि संविधान में बदलाव किया जा सके। उन्होंने इनलो बसपा गठबंधन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वोट काटने वालो की प्रदेश में कोई जगह नहीं है और यह लोकसभा चुनाव में जनता ने इसका साफ संकेत भी दे दिया है। भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को लेकर दिए जा रहे प्लाटो को लेकर भी पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह ने सरकार से जबाव मांगा और कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की आंखो में धूल झोकने का काम कर रही है।
कांग्रेस शासनकाल के दौरान करीब चार लाख लोगों को सौ सौ गज के प्लाट दिए थे और तीन लाख प्लाट चिन्हित कर दिए गए थे, लेकिन भाजपा ने सता में आते ही इस स्कीम को बंद कर दिया और अब जो प्लाट सरकार दे रही है यह तो बताए कि आखिर वह जमीन कहां पर है, जहां पर गरीबों को यह प्लाट दिए जा रहे है। इससे पहले पूर्व सीएम ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरक्त की। साथ ही पूर्व सीएम ने सांपला पहुंच कर अनाज मंडी में व्यापारियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, संत कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा शर्मा