शिमला, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी और विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पत्रकारिता के लोकतांत्रिक स्तंभ पर लगातार प्रहार कर रही है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा में पत्रकारों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की थीं और अब उप मुख्यमंत्री महोदय ने भी अपनी खीज पत्रकारों पर उतारी है।
रणधीर शर्मा ने कहा कि हाल ही में कुछ पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज की गई जो इस सरकार के लोकतंत्र में विश्वास न रखने का सबूत है। उन्होंने इस प्रकार के आरोपों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सरकार पत्रकारों का सम्मान नहीं करती बल्कि उनका अपमान करने के बहाने ढूंढती है।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा कि अग्निहोत्री ने भाजपा पर निराधार आरोप लगाए हैं कि पार्टी केंद्र से मिलने वाली आर्थिक सहायता में रोड़ा अटका रही है। शर्मा ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से तथ्यहीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को लगातार आर्थिक सहायता दे रही है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पिछले दो सालों में केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के अनुमान से कहीं अधिक आर्थिक सहायता दी है। 2023 में जहां केंद्रीय करों में सहायता का अनुमान 8478 करोड़ रुपये था, वहीं केंद्र सरकार ने 9167 करोड़ रुपये की मदद दी। इसी तरह 2024 में केंद्र सरकार ने 10352 करोड़ रुपये की सहायता दी। शर्मा ने कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा की केंद्र सरकार हिमाचल को भरपूर मदद दे रही है।
शर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ जैसी योजनाओं में भी भारी वित्तीय सहायता मिली है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से तथ्यों के आधार पर बयान देने की अपील की और कहा कि कांग्रेस सरकार को केंद्र से आई मदद का सदुपयोग करना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला