
शिमला, 09 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में बस किराए में 15 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने इसे आम लोगों के साथ बड़ा अन्याय करार देते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी जैसे जनसेवा सरकारी उपक्रम को कांग्रेस सरकार ने महंगाई का माध्यम बना दिया है।
हर्ष महाजन ने कहा कि सुक्खू सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही एचआरटीसी आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पहले न्यूनतम किराया दोगुना कर लोगों की जेब पर भार डाला गया और अब लंबी दूरी के किरायों में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी गई है, जो सीधे-सीधे आम आदमी की रोजमर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित करेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि डीजल पर वैट में कितनी वृद्धि की गई है। आंकड़े सबके सामने हैं, लेकिन जनता खुद सरकार से इसका जवाब सुनना चाहती है। महाजन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पहले टैक्स बढ़ाकर महंगाई को न्योता देती है और फिर उसी महंगाई का हवाला देकर हर सेवा और सुविधा को महंगा कर रही है।
राज्यसभा सांसद ने सरकार पर अन्य विभागों में भी बोझ बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वन विभाग में ठेकेदारों के लाइसेंस की फीस 10 गुना तक बढ़ा दी गई है। अब नए पंजीकरण के लिए 500 रुपये के बजाय 5000 रुपये देने होंगे।
इसी तरह बिजली उपभोक्ताओं को भी झटका देते हुए सरकार ने 300 यूनिट से अधिक खपत करने वालों को मिलने वाली एक रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी बंद कर दी है। अब ऐसे उपभोक्ताओं को 5.90 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ेगा। इस संबंध में ऊर्जा सचिव राकेश कंवर ने बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक को पत्र भी जारी किया है।
हर्ष महाजन ने आरोप लगाया कि महंगाई हर ओर छाई हुई है। सीमेंट, सरिया, दालें, तेल और आवश्यक वस्तुएं लगातार महंगी हो रही हैं और इसका सीधा असर आम जनमानस पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर हिमाचल’ के नाम पर कांग्रेस सरकार जनता की कमर तोड़ रही है और हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
