HimachalPradesh

हिमाचल निर्माता डॉक्टर परमार को पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देना भूली कांग्रेस सरकार : संदीपनी भारद्वाज

Sandipani bhardwaj

शिमला, 02 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हिमाचल प्रदेश निर्माता एवं पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टर यशवंत सिंह परमार की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सरकार द्वारा दिखाई गई उदासीनता निंदनीय है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने न केवल शासकीय स्तर पर कोई श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया, बल्कि डॉ. परमार की प्रतिमा पर भी कोई मंत्री या अधिकारी श्रद्धासुमन अर्पित करने नहीं पहुंचा।

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित डॉ. परमार की प्रतिमा पर सरकार की अनुपस्थिति को लेकर संदीपनी भारद्वाज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब पूरा हिमाचल प्रदेश अपने निर्माता को याद कर रहा था, उस समय सरकार और प्रशासन की चुप्पी प्रदेश की अस्मिता का अपमान है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अब अपने ही इतिहास से मुंह मोड़ चुकी है। सोशल मीडिया पर औपचारिक श्रद्धांजलि देकर वह केवल दिखावा कर रही है। यदि सरकार में वास्तव में सम्मान की भावना होती तो सार्वजनिक स्तर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाता।

संदीपनी भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इस विषय को उठाया और सवाल पूछे, तभी दोपहर के समय कुछ कांग्रेस नेता राजीव भवन पहुंचकर औपचारिक श्रद्धांजलि देने लगे। उन्होंने इसे ‘दिखावटी सम्मान’ बताते हुए कहा कि जनता अब सब भली-भांति समझती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा डॉ. परमार के योगदान को सम्मान दिया है। पूर्व भाजपा सरकारों ने उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर सरकारी स्तर पर आयोजनों की परंपरा बनाई थी। उनके नाम पर संस्थानों का नामकरण हुआ और उनके विचारों को शिक्षा तथा प्रशासन में लागू करने का प्रयास किया गया।

संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि डॉ. परमार केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि हिमाचल की आत्मा हैं। कांग्रेस की यह कोशिश कि उन्हें भुला दिया जाए, प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। भाजपा उनके सम्मान और विरासत की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top