शिमला, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार दो साल के जश्न की तैयारियों में जुट गई है तो दूसरी तरफ भाजपा ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। दिल्ली से शिमला पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सरकार के दो सालों के कार्यकाल के जश्न को जश्न ए बर्बादी करार दिया और कहा कि सुक्खू सरकार अपने मित्रों में खजाने लुटाने में मस्त है और हिमाचल की जनता बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की खस्ता हालत से त्रस्त है।
शिमला में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे वायदे किए जो पूरा नहीं हो सकते। पूरे देश में कांग्रेस की एक ही गारंटी है, वो है भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की। प्रदेश के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा लेकिन सरकार के मित्रों को कोई कमी नहीं है। उन्होंने सरकार से पूछा कि ये कैसा बदलाव है जो जनता के खिलाफ है। पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में 1500 संस्थान खोले गरीब जनता के हित के लिए हिमकेयर योजना लाई गई। लेकिन आज ये संस्थान और योजना बंद की गई। लेकिन सुक्खू सरकार ने बिना किसी नई योजना के लाए ये योजना बंद कर दी। यह बर्बादी का जश्न नहीं है तो और क्या है। जनता के हित के फैसलों के बजाय ये सरकार समोसे की सीआईडी जांच को प्राथमिकता दे रही है। इसलिए भाजपा कहती है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं।
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक में किए वायदे पूरा नहीं हुआ। हिमाचल में एक लाख नौकरी पहली केबिनेट में देने का वायदा किया लेकिन मुख्यमंत्री यहां पर फेल हुए। 1500 देने का वायदा किया और उसकी फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया के अलावा पात्रता को जटिल कर दिया इसमें भी महिलाओं ने सुक्खू ने फैल कर दिया। 300 यूनिट बिजली देने का वायदा कर 125 यूनिट भी छीन ली। पशुपालकों से 100 रूपये किलो दूध खरीदने कि बात कही लेकिन लोकतंत्र में जनता के साथ धोखा किया गया।
गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वायदा किया उसे पूरा किया है। बिलासपुर में एम्स दिया, हर घर को नल में जल दिया। एक तरफ भाजपा हर वायदे को पूरा करती है दूसरी तरफ कांग्रेस वदाखिलाफ़ी करती है। हिमाचल सरकार ने सीमेंट के रेट चार बार बढ़ा दिए। स्टाम्प ड्यूटी 500 प्रतिशत बढ़ा दिया। टॉयलेट टेक्स का विरोध के बाद बदलाव लाने की बात कही। भाजपा विपक्ष की भूमिका मजबूत तरीके से निभा रही हैं उन्होंने चेताया के सरकार अगर वायदे पूरा नहीं करती है तो भाजपा चुप्प नहीं बैठेगी और सरकार का कड़ा प्रतिकार करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा