Madhya Pradesh

कांग्रेस ने संगठन को मैदारी स्तर पर मजबूत करने बनायी समिति, मोहल्ला कांग्रेस कमेटी का गठन हाेगा: मुकेश नायक  

कांग्रेस प्रदेश स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई

भोपाल, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस संगठन को मैदानी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए गठित प्रदेश स्तरीय समिति की मंगलवार काे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना पर रणनीति तैयार की गई।

बैठक में बनी रणनीति उपरांत मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आगामी दो दिन की कार्यसमिति की होने वाली बैठक जिसमें विशेष और स्थायी आमंत्रित सदस्यों, नवीन प्रदेश कार्यकारिणी में रखे जाने वाले विचार और बिंदुओं पर चर्चा हुई और उसका एजेंडा बनाया गया। मप्र कांग्रेस कमेटी का जो पुर्नगठन हुआ है उसके बाद कांग्रेस किस दिशा में काम करेगी, प्रदेश के जितने पदाधिकारी बनाये गये है, सबको मैदानी गतिविधियों से जोड़कर जिला, ब्लाक और विधानसभाओं का प्रभार दिया जायेगा और नये लोगों को जोड़ने की रूपरेखा तैयार की जायेगी। जो भी पदाधिकारी बनाये गये उनके पास काम होगा, संगठन के नेटवर्क को बढ़ाने पूरी शक्ति से काम होगा, जिला-ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को सुझाव दिया गया कि उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा और उसका स्वरूप बढ़ा नहीं होगा। संगठन में नये लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा। हमारी प्राथमिक इकाईयां वार्ड, पंचायत, बूथ कमेटियां होगी, बूथों पर सही व्यक्ति का चयन होगा। संगठन द्वारा मोहल्ला कांग्रेस कमेटी का गठन होगा जो 35-40 घरों के बीच उत्प्रेरक समूह का एक कार्यकर्ता होगा जो समय-समय पर कांग्रेस की नीतियों, विचारों, संपर्क के लिए उनके बीच उपस्थित रहेगा।

बैठक में समिति के अध्यक्ष विधायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, पूर्व मंत्री एन.पी. प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेन्द्र जोशी और राजीव सिंह, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, महामंत्री संजय कामले, गौरव रघुवंशी और मृणाल पंत उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top