
रायपुर, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए प्रचार पर तत्काल रोक लगाते हुए रमन सिंह पर उचित कानून कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग की ओर से शुक्रवार काे निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर 20 जनवरी से आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार करना आपत्तिजनक है।
कांग्रेस विधि विभाग ने पत्र में डॉ. रमन सिंह के विधान सभा के अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर होने के बाजवूद भाजपा का प्रचार-प्रसार करना आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन बताते हुए विरोध दर्ज कराया है।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
