Assam

असम विस में हंगामे का सीसीटीवी फुटेज जारी करने की कांग्रेस की मांग

असम विधानसभा।

गुवाहाटी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देबब्रत सैकिया ने असम विधानसभा में 21 मार्च को हुए कथित हंगामे का बिना कटौती किया गया सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधायी कार्यवाही में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया।

सैकिया ने कहा कि सदन में विपक्षी विधायकों के खिलाफ आक्रामकता दिखाई गई, जिसमें विधायक रूपज्योति कुर्मी की कथित भूमिका थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में कई सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद इस हंगामे का स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं कराया गया। साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि अक्सर विपक्षी नेताओं के बयान और बहस ठीक से रिकॉर्ड नहीं होते।

कांग्रेस नेता ने मांग की कि विधानसभा की सभी कार्यवाही पूरी तरह से रिकॉर्ड की जाए और बिना किसी संपादन के सार्वजनिक की जाए। उन्होंने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि कुर्मी ने विपक्षी विधायकों को पहले से भी ज्यादा तीव्र विरोध झेलने की चेतावनी दी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, सैकिया ने विधानसभा अध्यक्ष से निष्पक्ष रिकॉर्डिंग और सदन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top