हरिद्वार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव में हर की पैड़ी कॉरिडोर को चुनाव का मुद्दा बनाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को महानगर कांग्रेस की बैठक में कॉरिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक करने और कॉरिडोर हटाओ, हरिद्वार बचाओ आंदोलन को लेकर आगामी एक दिसम्बर को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। मायापुर स्थित यूनियन भवन में आयोजित बैठक में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने कहा कि सरकार आगामी निकाय चुनाव के डर से कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार के व्यापारियों से किए जाने वाले खिलवाड़ को कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरोध में जनांदोलन कर सरकार को बेनकाब करेगी। पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर योजना से केंद्र सरकार की चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की योजना है।।
वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा और महेश प्रताप राणा ने कहा कि सरकार कॉरिडोर को लेकर जनता को गुमराह कर रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष त्यागी और पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि सरकार कॉरिडोर योजना को लेकर भ्रामक प्रचार कर लोगों का अहित कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला