West Bengal

बंगाल में एक्सपायर्ड ड्रिप से महिला की मौत मामले में कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की

'एक्सपायर्ड' फ्लुइड मामले में करुणामयी मोड़ से स्वास्थ भवन तक विरोध रैली

कोलकाता, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में ‘एक्सपायर्ड’ इंट्रावेनस फ्लुइड (ड्रिप) के इस्तेमाल से एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले को लेकर राज्य कांग्रेस ने ममता बनर्जी से स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के निलंबन की मांग की है।

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने करुणामयी मोड़ से स्वास्थ भवन तक एक विरोध रैली निकाली। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय पहुंचने से पहले ही रोक दिया।

शुभंकर सरकार ने कहा कि हम ममता बनर्जी का स्वास्थ्य मंत्री पद से इस्तीफा चाहते हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को भी हटाया जाना चाहिए। राज्य की जनता को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा नहीं भुगतना चाहिए।

—————–

13 सदस्यीय जांच समिति का गठन

यह घटना पश्चिम मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई, जहां प्रसव के बाद महिलाओं को ‘एक्सपायर्ड’ फ्लुइड दिया गया। इस कारण एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गईं। इनमें से तीन महिलाओं को रविवार रात कोलकाता लाया गया और राज्य संचालित एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए 13 सदस्यीय समिति बनाई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top