Uttar Pradesh

बांग्लादेश मामले में अपर जिलाधिकारी नगर को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित अल्पसंख्यकों पर चरमपंथियों के लगातार हो रहे हमले और उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मुखर रहे। पार्टी के विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में जुटे अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नगर को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला व उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस मामले में केन्द्र सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने मांग किया है कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अविलंब बंद कराया जाये। सरकार त्वरित इसे संज्ञान लेकर मामले को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाए तथा बांग्लादेश सरकार से वार्ता कर हमला करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करवाए। उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी नगर ने ज्ञापन को अविलंब राष्ट्रपति कार्यालय भेजने का अश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट लोकेश कुमार सिंह, राम आश्रय, राजीव शुक्ला , सुशील कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top