Jammu & Kashmir

नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन के लिए कांग्रेस की आलोचना की

जम्मू, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा की प्रवक्ता और जम्मू की पूर्व उप महापौर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन करने के कांग्रेस के फैसले पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस पर उन ताकतों के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया जो उनके अनुसार आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देती हैं।

पूर्णिमा ने कड़े शब्दों में बयान देते हुए इस गठबंधन के क्षेत्र की स्थिरता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी देश के सामने बेनकाब हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके वे खुलेआम आतंकवाद और अलगाववाद का समर्थन कर रहे हैं जो लंबे समय से जम्मू-कश्मीर की शांति और एकता के लिए हानिकारक रहा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने राजनीतिक हितों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से ऊपर रखती है। कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के लिए देश बाद में आता है पार्टी पहले आती है। उन्होंने आरक्षण नीतियों का लगातार विरोध किया है जिसका उद्देश्य समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों का उत्थान करना है और अब एनसी के साथ साझेदारी करके वे अपना असली रंग दिखा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top