Madhya Pradesh

केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार द्वारा सागर मेंराहुल गांधी पर दिए गए बयान पर कांग्रेस का पलटवार

भोपाल/सागर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा बीते दिनाें सागर के भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के नेताओं को राहुल गांधी का फोबिया हो गया है जिस कारण भाजपा के लोग राहुल गांधी के द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए बयान को तोड़ मरोड़ कर झूठी बयानबाजी कर रहे हैं जबकि वास्तविकता में हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आरक्षण और भारतीय संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित रहे हैं और हैं।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार से सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ.विवेक देवराय द्वारा भारतीय संविधान बदलने के लिखे गए लेख पर आप क्यों चुप रहे ? केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी बाजपेई सरकार में भारतीय संविधान में संशोधन की ज़रूरत पर विचार करने के लिए संविधान समीक्षा आयोग के हुये गठन पर आप क्यों चुप रहें ? भाजपा सरकार में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने व छेड़छाड़ करने की घटनाओं पर आप क्यों चुप रहे ? केन्द्र की मोदी सरकार में देश व प्रदेश सहित बुंदेलखंड क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग पर घटित अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न की घटनाओं पर आप क्यों चुप रहे ?

पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र व राज्य की सरकारें राहुल गांधी के द्वारा देश भर में निकाली गई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो न्याय यात्रा की ऐतिहासिक सफलता व देश व दुनिया में राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से इस कदर भयभीत है कि राहुल गांधी की छवि को धूमल करने की नाकाम कोशिशें की जा रही है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा की हर झूठ का जवाब पूरी ताकत के साथ देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top