Chhattisgarh

कांग्रेस पार्षदों ने न्यायालय में निगम महापौर के खिलाफ एफआईआर हेतु प्रस्तुत किया आवेदन

congress

जगदलपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में उपनेता प्रतिपक्ष राजेश सहित कांग्रेसी पार्षदों द्वारा जगदलपुर नगर निगम महापौर सफिरा साहू द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर आज जगदलपुर न्यायालय में एफआईआर हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। शहर जिला कोंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया, महापौर के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसके एफआईआर को लेकर कांग्रेस के पार्षद व नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय व समस्त कांग्रेस पार्षदों द्वारा कलेक्टर बस्तर को लिखित शिकायत की गई थी।साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो बार इस विषय को लेकर महापौर के खिलाफ एफआईआर हेतु शिकायत किया गया था। बावजूद इसके कलेक्टर बस्तर व पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले को संज्ञान नही लिया। जिसके बाद निगम के कांग्रेस उपनेता नेता प्रतिपक्ष व शिकायतकर्ता राजेश राय सहित कांग्रेस पार्षदों ने न्यायालय में नगर निगम महापौर के खिलाफ एफआईआर हेतु आवेदन दिया।

शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि महापौर द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर भाजपा के नेता उन्हें बचाने में लगे हुए हैं, सड़क किसी और वार्ड में बना और उसका लाखों रुपये सीधा महापौर के पास गया। जिसको लेकर अब महापौर मीडिया के समक्ष आकर झूठा बयानबाजी कर रही है, कि इस कार्य में तकनीकी त्रुटि हुई है, कुल मिलाकर महापौर के किए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो चुका है। जिसको लेकर आज न्यायालय में महापौर के खिलाफ एफआईआर हेतु आवेदन करने के पश्चात न्यायालय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए आगामी 20 तारीख को सुनवाई हेतु आदेशित किया है।

इस दाैरान रविशंकर तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, अधिवक्ता संकल्प दुबे, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, सुषमा सुता, पार्षद सूर्यपानी, आभास महंती,कोमल सेना, ललिता राव, शुभम यदु,अनुराग महतो, सायमा अशरफ,संदीप दास, जॉर्ज टोप्पो,विककी निषाद,सुलो कश्यप,गीता आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top