Uttrakhand

कांग्रेस पार्षद उम्मीदवाराें ने किया तहसील में हंगामा

हंगामा करते कांग्रेसी नेता

हरिद्वार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निकाय चुनाव को लेकर जहां उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन और चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त है तो वहीं कांग्रेस के वार्ड स्तर के पार्षद उम्मीदवाराें ने तहसील परिसर में साेमवार काे हंगामा किया।

उनका आरोप है कि महानगर अध्यक्ष ने कांग्रेस के पार्षदों को सिंबल देने से इंकार कर दिया और उन्हें सिंबल देने में आना कानी कर रहे हैं। कई पार्षद पद के उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस हाईकमान के द्वारा जारी लिस्ट में उनका नाम शामिल है, तो फिर उन्हें नामांकन के लिए सिंबल क्यों जारी नहीं किया जा रहा है।

इसे लेकर पार्षद पद के उम्मीदवारों में खासा रोष है। उन्होंने मुर्दाबाद तक के नारे भी लगाने शुरू किये। वहीं राजनीतिक माहौल को लेकर काफी गर्माहट भी नजर आई और अब कांग्रेस इस डैमेज कंट्रोल को संभालने में सफल होगी या नहीं। यह देखने वाली बात होगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top