Assam

रवींद्रनाथ टैगोर की आलोचना कर रही है कांग्रेस: मुख्यमंत्री

चित्र परिचय: गुवाहाटी के चांदमारी इलाके में निर्माणाधीन फ्लावर का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की तस्वीर।

गुवाहाटी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि कांग्रेस के नेता कविवर रविंद्र नाथ टैगोर की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीमगंज का नाम श्रीभूमि रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा दिया गया था, न कि मेरे (मुख्यमंत्री) द्वारा। मुख्यमंत्री आज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मेरी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन रविंद्र नाथ टैगोर की आलोचना क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस नाम का असम से कोई लेना देना ही नहीं है, ऐसे नाम को तो बहुत पहले ही बदल दिया जाना चाहिए था।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आयोजित असम कैबिनेट की बैठक में करीमगंज जिला का नाम बदलकर श्रीभूमि रखने का निर्णय लिया गया था। इस नाम बदलने को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के नेता विभिन्न प्रकार की बातें कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने नाम बदलने को उचित ठहराया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top