Jammu & Kashmir

हीरानगर से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश चौधरी का चुनावी बैठकों का दौर जारी, भरपूर समर्थन

कठुआ, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ की हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राकेश चौधरी का चुनावी बैठकों का दौर लगातार जारी है और लोगों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

प्रत्याशी राकेश चौधरी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के आधार पर कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों को कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की। राकेश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए हीरानगर से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है और चुनाव जीतने के बाद लोगों की सेवा के लिए हर वक्त तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की जो मूलभूत सुविधाएं हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 70 वर्षों में जम्मू कश्मीर में कई विकास कार्य किए हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। लेकिन भाजपा ने पिछले दस वर्षों में जम्मू कश्मीर के लोगों की पहचान को खत्म किया है। भाजपा ने जम्मू कश्मीर को यूटी बना दिया और लोगों पर भारी भरकम खर्चों का बोझ डाल दिया, युवा बेरोजगार हो गए जिसकी वजह से युवा आज नशे की ओर बढ़ रहे हैं। युवाओं की नौकरियां नहीं है महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है। भाजपा ने कठुआ जिले के चारों तरफ औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर दी हैं जिसकी वजह से कठुआ के पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन की सरकार बनेगी जिसमें सबसे पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलवाया जाएगा, लोगों के हक उनको वापस दिए जाएंगे, लोगों की जमीन जो भाजपा ने छीनी है उन्हें वापस दिलवाई जाएगी, महिलाओं के अधिकार उन्हें दिए जाएंगे। बैठक के अंत में राकेश चौधरी ने फिर से लोगों को कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top