Haryana

हिसार : मतगणना के बाद आदमपुर में दिखाई नहीं देगा कांग्रेस का उम्मीदवार : कुलदीप बिश्नोई

मंच पर उपस्थित कुलदीप बिश्नोई व शामिल होने वाले।
गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते उम्मीदवार भव्य बिश्नोई।

बालसमंद में भव्य बिश्रोई को मिली बड़ी सफलता, जगदीश लोरा परिवार आया साथ

हिसार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी कभी भी आदमपुर की जनता के बीच नहीं आया। ना वो पहले आया और चैलेंज है ना वो 8 अक्तूबर के बाद आदमपुर में फिर कभी दिखाई देगा।

कुलदीप बिश्नोई मंगलवार को हलके के गांवों में अपने बेटे एवं भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। उन्होंने गांव काजला, जाखोद खेड़ा, लाडवी, कालीरावण, सदलपुर, मंडी आदमपुर, मोहब्बतपुर, सीसवाल, बांडाहेड़ी, बुड़ाक, बालसमंद व तेलनवाली में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित किया। हलके के गांवों में कुलदीप बिश्रोई और भव्य बिश्रोई का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वो प्रदेश के कई हलकों में चुनाव प्रचार के लिए गए हैं। हर जगह लोग भाजपा सरकार बनाने के लिए मन बना चुके हैं।

उन्होंने कहाा कि भजनलाल परिवार और आदमपुर एक दूसरे के पूरक हैं। भजनलाल परिवार की सोच सदैव आदमपुर का विकास करना व उसका मान-सम्मान बढ़ाने की रही है। हम आदमपुर के विकास की बात करते हैं लेकिन विपक्षी प्रत्याशी आदमपुर की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आदमपुर व भजनलाल परिवार का रिश्ता और अधिक मजबूत होकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में इस समय भाजपा की लहर चल रही है।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्रोई ने कहा कि विपक्षी प्रत्याशी आदमपुर की जनता को भजनलाल परिवार के प्रति गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनका यह प्रयास कभी भी सफल नहीं होगा। आदमपुर की जनता के साथ भजनलाल परिवार का रिश्ता बहुत मजबूत है। हम सदैव आदमपुर के विकास की बात करते हैं लेकिन विरोधी केवल जनता को गुमराह कर उनके वोट हासिल करना चाहते हैं। गांव जगान में रामफल महला, रामरूप महला, मंगल महला सरपंच, जीराम महला, सुभाष महला, कृष्ण महला सहित समस्त महला परिवारों ने कांग्रेस व अन्य पार्टियां छोडक़र भव्य बिश्नोई को समर्थन देने की घोषणा की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top