Haryana

फरीदाबाद में पार्षद पद का कांग्रेसी प्रत्याशी भाजपा में शामिल

कांग्रेस प्रत्याशी राहुल चौधरी भाजपा में शामिल होते हुए साथ है कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वार्ड नंबर 36 में कांग्रेस की टिकट पर पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी राहुल चौधरी ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राहुल चौधरी को भाजपा में शामिल कराया । राहुल चौधरी ने कांग्रेस के नेताओं पर भी कई आरोप आरोप लगाए है। ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले राहुल राहुल चौधरी ने कांग्रेस ने 17 फरवरी को कांग्रेस की टिकट पर पार्षद पद के लिए अपना नामांकन भरा था। लेकिन 19 फरवरी बुधवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा के कुलदीप सिंह को अपना समर्थन दे दिया है। राहुल चौधरी के एकाएक से कांग्रेस छोडऩे से कांग्रेस की ये सीट खाली हो चुकी है और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राहुल चौधरी ने कांग्रेस के उम्मीदवारी से अपना नामांकन वापस लेकर वार्ड नंबर 36 से भाजपा की टिकट पर पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे कुलदीप सिंह को अपना समर्थन दे दिया है। अब इस वार्ड में चुनावी मुकाबला आजाद उम्मीदवार जगदीप गौर और कुलदीप सिंह के बीच रह गया है। कांग्रेस इस वार्ड में मुकाबले से बिना लड़े ही बाहर हो चुकी है। राहुल चौधरी ने भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के नेताओं पर उनको जबरन टिकट देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टिकट देने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने मेरा साथ नही दिया। उन्होंने कहा कोई भी बड़ा नेता मेरा समर्थन देने के लिए तैयार नही हुआ जिस कारण मैने नामांकन वापस लेकर भाजपा को समर्थन दिया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top