Haryana

सोनीपत में मेयर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन

17 Snp-  सोनीपत: सांसद सतपाल ब्रह्मचारी कमल दीवान         के नामांकन करवाते हुए।

– कांग्रेस प्रत्याशी काे एनओसी के लिए

1.15 करोड़ रुपए मौके पर ही जमा कराने पड़े

सोनीपत, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।नगर

निगम सोनीपत के मेयर पद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान ने अपना नामांकन

दाखिल किया। वे पूर्व विधायक स्वर्गीय देवराज दीवान के पुत्र हैं। नामांकन से पूर्व

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और नगर निगम क्षेत्रवासियों के साथ हवन यज्ञ कर

कार्यालय का शुभारंभ किया।

कमल

दीवान के नामांकन से पहले भव्य रोड शो निकाला गया उनके साथ सोनीपत से सांसद पंडित सतपाल

ब्रह्मचारी, पार्टी सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पदम् सिंह

दहिया, कार्यकारी मेयर राजीव सरोहा, सुरेंद्र छिक्कारा, भलेराम जांगड़ा सहित कई वरिष्ठ

नेता मौजूद रहे। कमल दीवान के भाई ललित दीवान ने कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन

भरा।

नामांकन

के बाद सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा

के कार्यों से भलीभांति परिचित है और अब बदलाव चाहती है। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान

और उनके पिता स्वर्गीय देवराज दीवान की समाज सेवा से शहर का हर नागरिक परिचित है। जनता

कमल दीवान को मेयर चुनकर सोनीपत के विकास को गति देगी। कमल

दीवान ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ उनका नहीं, बल्कि सोनीपत की जनता का चुनाव है। उन्होंने

स्पष्ट किया कि यह लड़ाई सिर्फ भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी भाजपा सरकार

की नीतियों के विरुद्ध है। सोनीपत में मेयर उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कमल

दिवान को नामांकन दाखिल करने से पहले एनओसी के लिए 1.15 करोड़ रुपए मौके पर ही जमा

कराने पड़े। दिवान ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने दिवान फार्म का बकाया 11 लाख

रुपए पहले से जमा कराएं हुए हैं और उसकी रसीद भी दिखाई। बाकी का मामला अदालत में लंबित

है मगर आरओ ने मानने से इनकार कर दिया। ऐसे में उन्होंने मौके पर ही 1.15 करोड़ रुपए जमा कराने पड़े। शासन-प्रशासन चाहता है कि

वह चुनाव न लड़े, इसलिए जानबूझकर अड़ंगा डाला जा रहा है।

उन्होंने

नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और सोनीपत को हरियाणा के सबसे स्वच्छ और सुंदर

शहरों में अग्रणी बनाने का संकल्प लिया। पूर्व विधायक सुरेंद्र पवार ने जनता से अपील

करते हुए कहा कि कमल दीवान ही नगर निगम में भ्रष्टाचार समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने

लोगों से अधिक से अधिक मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का अनुरोध किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top