Chhattisgarh

कांग्रेस उम्‍मीदवार आकाश शर्मा ने शक्‍त‍ि प्रदर्शन कर दाख‍िल क‍िया नामांकन

कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा नामांकन दाखिल करने के पहले सभा काे संबाेधित करते हुए

रायपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा उम्मीदवार आकाश शर्मा गांधी मैदान से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक पैदल चलकर आम जनता से आशीर्वाद लेते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा कर हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालकर कलेक्टर ऑफिस में कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। इस नामांकन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के सभी शिष्य नेतृत्व द्वारा एकजुट होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं उनके अंदर आत्मविश्वास जगाया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने दक्षिण के आए हुए हजारों लोगों को संबोधित किया कांग्रेस पार्टी द्वारा आज विशाल रैली निकाली गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एवं विधानसभा उम्मीदवार आकाश शर्मा गांधी मैदान से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च करते हुए ही एवं आम जनता से मिलते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे।

दक्षिण विधानसभा उम्मीदवार आकाश शर्मा ने कहा कि आज हजारों की संख्या में जो दक्षिण विधानसभा के देव तुल्य जनता इस विशाल जनसभा रैली में आई है उन सभी को मैं प्रणाम करता हूं। कांग्रेस के राष्ट्रीय के शीर्ष नेतृत्व को एवं प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ जैसे आम परिवार से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार चुना है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि यह चुनाव हम सब मिलकर लड़ेंगे और जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझे बाहरी कह रहे हैं। उन्हें मैं यह बताना चाहता हूं कि सदर बाजार की अस्पताल में मेरी पैदाइश हुई है, दक्षिण विधानसभा अंतर्गत आने वाले स्कूल में पढ़ा हूं सुंदर नगर चांगोरा भाटा में बचपन से खेला कूदा हूं और वह मुझे बाहरी कह रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि वह कहां से हैं और रही बात इस विधानसभा चुनाव की तो मैं यह दावे के साथ कहता हूं कि जब से कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे युवा को टिकट दिया है भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है। मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि हम एक जूता के साथ इस चुनाव को भारी बहुमत से जीतेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि‍ दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव हमारे लिए सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि हमें जनता की आवाज उठाने का एक मौका मिला है। पिछले 10 महीना में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद जनता के जेब में डाका डालने का काम किया है। हमने बिजली बिल हाफ योजना लाई थी उसे उन्होंने बंद कर दिया। कानून व्यवस्था पूरी तरीके से लाचार हो गई है। लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है, भाटा गांव जो दक्षिण विधानसभा का हृदय है वहां के बस स्टैंड में एक महिला के साथ दुष्कर्म हो जाता है और सरकार नाकाम साबित हो जाती है। इन सभी मुद्दों के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर विधानसभा में प्रचार के लिए जाएगी और युवा उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दिलाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां जो आज हमारे दक्षिण विधानसभा के उम्मीदवार है इन्हें हम युवा जोश और युवा क्रांति के लिए जानते हैं। मैं आकाश शर्मा को उसे समय से जान रहा हूं जब मैं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी का हुआ करता था और आकाश शर्मा एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष थे, तब आकाश शर्मा को मैंने एक जिम्मेदारी दी थी कि‍ उस समय के मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास की यात्रा निकाल रहे थे तब आकाश शर्मा मिनी बस में अपने कुछ साथियों के साथ उसी जगह में जाकर विकास खोजो यात्रा निकाल रहे थे। रमन सिंह इतना परेशान और घबरा गए थे कि‍ वह बाई रोड ना जाकर हेलीकॉप्टर में जाने लगे तो कभी राजिम तो दूसरे दिन सरगुजा में जाकर कार्यक्रम करने लगे पर आकाश शर्मा रातों-रात सभी साथियों के साथ सरगुजा पहुंच जाते और उनकी विकास यात्रा को विकास खोजो यात्रा में बदल देते उसे समय से आकाश शर्मा पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे थे। आज उन्हें इस काबिलियत को देखते हुए पार्टी कशिश नेतृत्व उन्हें विधानसभा के उपचुनाव का उम्मीदवार चुना है और मुझे बिल्कुल विश्वास है कि हम सब मिलकर आकाश शर्मा को एक युवा शक्ति को विधानसभा में भारी मतों से जीत दिलाने का कार्य करेंगे। सभा को व‍िधानसभा नेता प्रति‍पक्ष ने भी संबाेध‍ित क‍िया।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top