हरिद्वार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महानगर कांग्रेस कमेटी ने देवपुरा चौक पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने में भारत सरकार की विफलता के विरोध में गुरुवार काे मोदी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हुई है, जिसके कारण बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं।
उत्तराखंड महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष संतोष चौहान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर हिंदुओं की रक्षा का दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार में देश के सभी पड़ोसी राज्यों से संबंधों में खटास आ चुकी है।
निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और सुहैल कुरैशी ने कहा कि जहां एक तरफ स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 के भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर बांग्लादेश की नींव रखी थी। वहीं पूरे विश्व में डंका बजाने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिंदू भाइयों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। सोम त्यागी और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि अपने आप को हिंदुओं का झंडाबरदार कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप है। यह गम्भीर चिंता का विषय है। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और कैलाश भट्ट ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को बांग्लादेश से राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे कड़े कदम उठाए जाएं।
विरोध प्रदर्शन में महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास, नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल शर्मा साटू, दिनेश वालिया, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी आदि थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला