HEADLINES

अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ से प्रधानमंत्री पर भड़की कांग्रेस, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव किया पेश

congress
notice copy

नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाेकसभा सत्र के दाैरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ से कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी पर भड़क उठी है। वह इस मुद्दे काे जाेर शाेर से उठाने के लिए सक्रिय हाे गयी है। बुधवार काे कांग्रेस ने इस मामले काे लेकर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नाेटिस दिया है।

आज संसद परिसर में पत्रकाराें से बातचीत में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हाेंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा एक्स पर ट्वीट की गई टिप्पणी के पूरे भाषण वीडियो के साथ ट्वीट किया। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है।‘‘

कांग्रेस सांसद चन्नी ने आगे कहा,‘‘मैंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा है कि यह सदन की अवमानना थी, जब पीएम ने ट्वीट किया और अनुराग ठाकुर द्वारा की गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को आगे बढ़ाया।‘‘ कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो शेयर कर संसदीय विशेषाधिकार के घोर हनन को बढ़ावा दिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज

Most Popular

To Top