Uttar Pradesh

खाद समेत किसान की अन्य समस्याओं काे लेकर कांग्रेस-सपा के नेताओं ने दिया ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ता
मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे सपा व कांग्रेस कार्यकर्ता

झांसी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । खाद की किल्लत

समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने मंडलायुक्त और समाजवादी

पार्टी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में गुरुवार काे मंडलायुक्त

कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि बुंदेलखंड के आस-पास व

झांसी-ललितपुर लोक सभा क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं मिल रही है। साथ ही मूंगफली

क्रय केंद्र भी नहीं खुल रहे। दलालों के शिकंजे में आ जाने से किसानों का आर्थिक

और फसल का नुकसान हो रहा है। उन्होंने मंडलायुक्त से किसानों की खाद और मूंगफली

क्रय केंद्र संबंधित समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग की।

वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह

भोजला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं और

पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों का उत्पीड़न रोकने ओर उन्हें समय

पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि किसानों को अपने

खेत और घर परिवार छोड़कर रात भर लाइन लगाकर खड़ा रहना पड़ता है और आखिरी में किसान

को खाद न मिलने पर वह मायूस होकर लौट जाता है। उन्होंने कहा कि यह समस्या पूरे जनपद

के किसानों के सामने है। इसका जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए। उन्होंने चार सूत्रीय मांग

पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और

कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top