Jammu, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर जम्मू की दो सीटों पर कांग्रेस को गहरा मंथन करना पड़ रहा है यह दो सीटें हैं आरएस पुरा जम्मू साउथ और बाहू विधानसभा।
सूत्रों के अनुसार आरएस पुरा जम्मू साउथ सीट पर कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में रमन भल्ला का नाम चल रहा है जबकि इस सीट से कांग्रेस नेता तरनजीत सिंह टोनी भी दावेदार हैं जबकि बाहू विधानसभा सीट से कांग्रेस के सतीश शर्मा प्रथम दावेदार है लेकिन इस सीट पर स्वर्गीय मंगत राम शर्मा के बेटे रजनीश शर्मा मियां का भी नाम सुर्खियों में है वही सूत्रों का यह भी मानना है के कांग्रेस जम्मू वेस्ट सीट से आप नेता सुरेंद्र सिंह सिंगारी को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है और कांग्रेस के कई नेता इसी संबंध में शिंगारी के संपर्क में है लेकिन सुरेंद्र सिंह सिंगारी बाहू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के पक्ष में है और अगर वो आप को छोड़कर फिर से कांग्रेस का दामन थामते हैं तो इस सीट से वह भी प्रबल दावेदार हो सकते हैं लेकिन अभी तक शिंगारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है वही भाजपा की अगर बात करें तो बाहु सीट से विक्रम रंधावा या फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को चुनाव मैदान में उतरा जा सकता है अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में इन दोनों सीटों पर कांग्रेस का क्या रुख होगा और बाहू सीट पर भाजपा किस पर दाव लगती है
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta