मुंबई,16नवंबर ( हि.स.) । महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने पूर्व में किये गये वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है. ।जबकि पुरानी पेंशन योजना लागू करने का प्रलोभन दिखाकर कांग्रेस ने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन पुरानी पेंशन योजना लागू करने में अब भी विफल रही.।आज ठाणे में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने ऐसी आलोचना करते हुए कांग्रेस और महाविनाश अघाड़ी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस गठबंधन के सभी वादे झूठे साबित हुए। केंद्रीय मंत्री शेखावत आज शनिवार को विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए ठाणे के भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। इस अवसर पर भाजपा ठाणे जिला अध्यक्ष संजय वाघुले, प्रदेश प्रवक्ता सागर भादे, विलास साठे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनेआगे बोलते हुए मंत्री शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी स्थापना के बाद से जो घोषणाएं की हैं, उन्हें मूर्त रूप दिया है, जबकि कांग्रेस सिर्फ नारे लगाती है. वास्तव में, भाजपा-एनडीए गठबंधन सरकार द्वारा लागू की गई कई योजनाओं को कांग्रेस ने एक नए लिफाफे में कॉपी कर लिया है। कांग्रेस राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी झूठे वादे पूरा करने में विफल रही है। शेखावत ने बताया कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के पिछले पांच सालों में शुरुआती ढाई साल में अमावस्या रही। कांग्रेस और उसके गठबंधन धर्म, भाषा और जाति के आधार पर समाज को बांटकर सत्ता चाहते हैं। जब भी हमारा बंटवारा हुआ वह हिस्सा भारत से अलग हो गया. इसलिए भारत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है। इसे समझाते हुए मंत्री शेखावत ने एक है तो साफ है नारे का समर्थन किया. इस बीच, महाराष्ट्र भारत की विकास यात्रा में ग्रोथ इंजन बने, इसके लिए आने वाले समय में महाराष्ट्र में भी डबल इंजन वाली महागठबंधन सरकार आनी चाहिए। दरअसल, लोग तीसरी बार ठाणे शहर की प्रगति के लिए आए थे। संजय केलकर को बहुमत से चुना जाना चाहिए।
उन्होंने महाविकास आघाड़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते है कि एनडीए उन महिलाओं को रिश्वत दी, जिन्हें सरकार द्वारा लागू लड़की भिन योजना के तहत 1500 रुपये मिल रहे हैं ।मंत्री शेखावत ने कहा कि यह एक तरह से मातृशक्ति का अपमान है।. इसलिए जनता एक बार फिर प्यारी बहना योजना समेत सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए भाजपा महागठबंधन को वोट देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा