Uttrakhand

कांग्रेस ने राज्यपाल, प्रभारी और भाजपा अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप 

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल सचिवालय में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपते।

देहरादून, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,प्रदेश प्रभारी ​के अलावा राज्यपाल पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। इस संबंध में कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है।

जिसमें कहा गया है कि केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद राज्यपाल बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का एक दिवसीय दौरा किया गया। इस दौरान राज्यपाल केदारनाथ धाम में दर्शन के उपरान्त तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर स्थानीय अधिकारियों के साथ भी मंत्रणा की गई। साथ ही विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सरकार की सराहना की गई,जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेस पार्टी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य ज्ञापन में कहा कि 28 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद महेन्द्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की ओर से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का एक दिवसीय दौरा किया गया जिस दौरान उनके द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन के उपरान्त तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की गई। जहां पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ मंदिर परिसर में राज्य सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा की गई और तीर्थ पुरोहितों से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की गई,जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। करन माहरा ने राज्यपाल के कार्यक्रमों और अधिकारियों संग बैठक पर तत्काल रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने आचार संहिता उल्लंघन के सवाल पर कहा कि शिकायत आई है और मामले का जांच की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top