Madhya Pradesh

माधव टाइगर रिजर्व बनने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई : मंत्री अहिरवार

माधव नेशनल पार्क

भोपाल, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । वन राज्यमंत्री दिलीप सिंह अहिरवार ने माधव नेशनल पार्क शिवपुरी को टाइगर रिजर्व घोषित होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि माधव टाइगर रिजर्व बनने से न केवल वन्य-जीवों का संरक्षण होगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदायों के लिये भी लाभकारी होगा।

राज्यमंत्री अहिरवार ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार वन्य-जीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्रदेश सरकार का यह कदम आर्थिक समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top