Haryana

हिसार : सरदार पटेल कराटे कप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई : सावित्री जिन्दल

खिलाड़ियों के साथ विधायक सावित्री जिंदल एवं अन्य।

हिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हाल ही में अहमदाबाद में हुई सरदार पटेल कराटे प्रतियोगिता

में हिसार के खिलाड़ियों द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर विधायक सावित्री जिंदल ने सभी खिलाड़ियों

को बधाई एवं शुभकमनाएं देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता

में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन कर

गौरवान्वित किया है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

सम्मान समारोह में अपने संबोधन में सावित्री जिंदल ने सोमवार को कहा कि सभी

खिलाड़ियों ने प्रतिभा और टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस तरह मेडल जीतने

पर खिलाड़ियों में नई उर्जा और प्रेम भावना जागृत होती है। इस अवसर पर जिला कराटे संघ

हिसार के अध्यक्ष मनीराम गुर्जर, कराटे कोच हरिश सिराधना, समाजसेवी कमल ढांडा, डाॅ.

सुमित गुर्जर, सत्यनारायण पप्पू सैनी, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी आरूषि सैनी, रामनिवास

बागड़, विपुल गुर्जर, साहित खिलाड़ियों के अभिभवावक सहित अन्य लोग मौजूद थे। कराटे संघ

के अध्यक्ष मनीराम गुर्जर ने विधायक सावित्री जिंदल का आभार प्रकट किया और अपने अभिभाषण

में कहा कि हिसार के बच्चों को कराटे संघ की ओर से हमेशा प्रेरित किया जाता है और इन

खिलाड़ियों के लिये किसी सुविधा की कोई कसर नहीं रहने देंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top