RAJASTHAN

राज्यपाल बागडे की होली एवं धुलण्डी पर बधाई और शुभकामनाएं

राज्यपाल  बागडे की होली एवं धुलण्डी पर बधाई और शुभकामनाएं

जयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रंगो के पर्व होली एवं धुलण्डी (13-14 मार्च) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि होली रंग अबीर के जरिए उमंग और उत्साह को प्रकट करने के साथ परस्पर सद्भाव से मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देने वाला पर्व है। यह भक्त प्रहलाद की भक्ति की विजय के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व है।

राज्यपाल बागडे ने राग- रंग – संग उल्लास के इस पर्व पर सभी के मंगल की कामना की है। उन्होंने रंगों के इस पर्व को आपस में हिल मिलकर मनाने का आह्वान करते परस्पर बंधुता, प्रेम और सद्भाव के लिए सतत कार्य करने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top