Bihar

बाल तपस्वी प्रियांशु सेठिया का हुआ तप अभिनंदन कार्यक्रम,निकाली गई शोभायात्रा जुलूस

अररिया फोटो:शोभायात्रा में बल तपस्वी

अररिया, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में आचार्य श्रीमहाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी ठाणा चार की सन्निधि में शनिवार को बाल तपस्वी प्रियांशु सेठिया का तप अभिनंदन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

प्रियांश सेठिया ने मात्र 9 वर्ष की आयु में अठाई यानि 8 दिन तक निराहार रहना ,जैसे तप की साधना की है। प्रियांश सेठिया तुलसी कुंज में निवासी अमित और मुस्कान सेठिया का पुत्र है और वह कक्षा 2 में पढ़ता है।

नव वर्ष की आयु में अठाई तप करना मासखमण तप के बराबर है, इस हेतु प्रियांश सेठिया को रथ में बैठा कर सकल समाज के साथ जुलूस बद्ध होकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया गया। तत्पश्चात तेरापंथ भवन के जय सभागार में बाल तपस्वी प्रियांशु सेठिया का तपो अभिनंदन समाज के द्वारा करवाया गया।

साध्वी श्री ने सकल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर ने मोक्ष प्राप्ति के चार मार्ग सम्यक ज्ञान,सम्यक दर्शन,सम्यक चारित्र एवं सम्यक तप। जीवन में एक बार कम से कम अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत कन्या मंडल के मंगलाचरण के द्वारा की गई। तत्पश्चात सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद में अपनी वक्तव्य में प्रियांशु सेठिया की दृढ़ मनोबल शक्ति एवं संकल्प शक्ति की प्रशंसा की तत्पश्चात महिला मंडल युवक परिषद के द्वारा तप का अभिनंदन गीतिका के द्वारा हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन पंकज नाहटा ने किया।मौके पर निर्मल सेठिया,पूनम पांडिया,अजय झावक,भवानी अग्रवाल,आयुष अग्रवाल, विनोद सेठिया सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top