WORLD

भारतीय आक्रामकता के चलते टकराव अब तय, हालात बेहद गंभीर : पाक रक्षा मंत्री

इस्लामाबाद, 08 मई (Udaipur Kiran) । भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि दोनों देशों के बीच संघर्ष अब तय प्रतीत हो रहा है। उन्होंने भारत पर लगातार आक्रामकता जारी रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब हालात नियंत्रण से बाहर निकलते जा रहे हैं।

आसिफ ने कहा, अब मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि टकराव निश्चित है, क्योंकि भारतीय पक्ष की आक्रामकता लगातार जारी है- चाहे वह जमीन पर हो या फिर आज पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन भेजने के रूप में।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारत ने हाल ही में लगभग 78 विमानों से हमला किया था, जिनमें से पांच को पाकिस्तान की वायुसेना ने मार गिराया। उनका कहना था कि पिछले तीन-चार दिनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने आशंका जताई कि मौजूदा स्थिति जल्द ही एक व्यापक टकराव का रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि स्थिति अब इतनी गंभीर हो गई है कि हमें जवाब देना ही होगा। मैं अब भी यह नहीं कहूंगा कि टकराव 100 फीसदी तय है, लेकिन इसकी संभावना अब बहुत स्पष्ट है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top