गोलाघाट (असम), 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम वैदिक वैष्णव महासभा का 14वां द्विवार्षिक राज्य सम्मेलन 19 जनवरी से बोकाखात के बालिजान नया गांव स्थित बनेश्वर महंत समन्वय क्षेत्र में पांच दिनों तक आयोजित होगा।
बोकाखात जिला समिति ने विधायक और कैबिनेट मंत्री अतुल बोरा को अध्यक्ष, गौतम गोस्वामी को कार्यकारी अध्यक्ष, और अजित राजखोवा को मुख्य सचिव बनाते हुए आयोजन समिति के जरिए तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ाया है। हालांकि, अधिवेशन की तैयारियों का लगभग 30 फीसदी काम अभी भी बाकी है।
बुधवार शाम, कैबिनेट मंत्री और आयोजन समिति के अध्यक्ष अतुल बोरा ने स्थल का निरीक्षण किया और प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की ताकि अधिवेशन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 19 जनवरी को युवा और महिला सम्मेलन में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रतिदिन टाइम्स के मुख्य संपादक नितुमणि सैकिया शामिल होंगे। इसके अलावा नाम सम्मेलन, संत सम्मेलन, खुला सभा, और गोलाघाट जिला स्तरीय बच्चों के बीच बरगीत, सत्रीया नृत्य, ज्योति संगीत और भाषण प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही, असम स्तरीय महिलाओं के बीच दिहानाम प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश