Uttar Pradesh

हिंदू नव वर्ष पर चित्रकूट में निकाला गया पथ संचलन

हिंदू नव वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चित्रकूट में किया पथ संचलन

-मातृ शक्तियों ने पुष्प वर्षा से स्वयं सेवकों का स्वागत

-संघ ने हिन्दुओं की एकजुटता पर दिया जोर

चित्रकूट,30 मार्च (Udaipur Kiran) । हिंदू नव वर्ष के अवसर पर रविवार को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बजरंग शाखा द्वारा चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी प्रांगण से पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया। दूसरी ओर कई जगहों पर मातृ शक्तियों ने स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

पथ संचलन पटेल तिराहा से स्टेशन रोड होते हुए धनुष चैराहा से गुजरते हुए वापस सीआईसी पहुंचा । राष्ट्रीय समाज सेवकों ने भारत माता की जय, वंदे भारत के नारे लगाए। वक्ताओं ने हिंदुत्व पर बल देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं। राष्ट्र निर्माण में सभी आहुति दें। कहा कि हिंदुओं को संगठित करने के लिए आरएसएस अहम भूमिका निभा रहा है। राष्ट्र निर्माण के लिए युवा संघ से जुड़े। पथ संचलन के दौरान समाजसेविका डा सुधा सिंह,शकुंतला गुप्ता,साक्षी सिंह,सरस्वती सिंह,आस्था पांडेय,मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं आराधना पांडेय आदि ने जगह-जगह स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा जोरदार स्वागत किया। पथ संचलन के बाद चित्रकूट इंटर कालेज में एकत्र हुए स्वयंसेवकों ने ध्वज को प्रणाम कर पूजा की। सभी स्वयंसेवकों ने आरएसएस के श्रद्धा के प्रतीक केसरिया ध्वज के समक्ष नमन कर प्रार्थना की। स्वयंसेवकों ने गणवेश खाकी पैंट, सफेद शर्ट, काली टोपी, काले जूते और काली बेल्ट वाली वेशभूषा में पंक्तिबद्ध रहे।

इस मौके पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मार्ग प्रमुख राजेंद्र सक्सेना,जिला प्रचारक लोकेंद्र ,नगर संघ चालक आदर्श श्रीवास्तव,नगर कार्यवाह विजय किशोर,विभाग प्रचार प्रमुख श्याम सुंदर मिश्रा आदि आदि स्वयंसेवक शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top