
किशनगंज,21अप्रैल (Udaipur Kiran) । परिवहन मित्र कामगर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह महाकाल सेवा समिति के सचिव चंचल मुखर्जी के निधन पर सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय परिसर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया।
शोकसभा में परिवहन कामगार संघ व महाकाल सेवा समिति के सदस्य शामिल हुए। सदस्यों ने स्व चंचल मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। सदस्यों ने दो मिनट का मौन भी रखा। वहीं परिवहन मित्र कामगार संघ के सदस्यों ने एक दिन पेन डाउन रखा।परिवहन कामगार संघ व महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने नम आंखों से बताया कि वह कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे। उनके निधन पर हम सभी मर्माहत है। वे अत्यंत ही मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे।उनका निधन अपूरणीय क्षती है। कभी भी किसी को कोई भी समस्या होती थी तो वे हमेशा हमारी बात को आगे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाते थे। शोक सभा के संजय कुमार, नसीम अंसारी, प्रकाश दास, पवित्रो विश्वाश, रतन बनर्जी, दीपू, धीरज, फ़नीश चंद्र, मंतोष, तेज नारायण, अनिल कुमार, श्याम देव, सैयदुल आदि शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह
