मुरादाबाद, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरुता गद्दी दिवस को समर्पित समागम सोमवार को चंद्रनगर स्थित गुरुद्वारा सिख संगत में आयोजित हुआ। इसमें श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ, जपुजी साहिब जी का पाठ, मूल मंत्र और गुरु मंत्र जी के जाप हुए। शब्द कीर्तन और गुरु इतिहास की जानकारी हरविंदर सिंह एडवोकेट एवं गुरविंदर सिंह द्वारा दी गई। महानगर में विगत दो माह से गुरु घर के श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों पर किए गए जपुजी साहिब एवं अन्य वाणियों के पाठों की सामूहिक अरदास हुई। जपुजी साहिब के सर्वाधिक 5780 पाठ कर प्रथम स्थान इंद्र कौर निर्मल आश्रम कटघर को प्राप्त हुआ। जपुजी साहिब में सांत्वना पुरस्कार गीता सैनी को मिला। मूल मंत्र के सर्वाधिक पाठ कर नीलम कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुमंत्र के जाप में प्रथम स्थान शशि आनंद आजाद नगर को मिला। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरता गया। इस दौरान सुरेंद्र कौर, जगमीत सिंह, देवेंद्र सिंह चावला, मनजीत कौर, विन्नी कौर आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल