-मेले में 04 करोड़ 56 लाख 48 हजार से अधिक की हुई बिक्री
देहरादून, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दस दिवसीय सरल मेला का रविवार को समापन हो गया। मेले में 04 करोड़ 56 लाख 48 हजार से अधिक की कुल बिक्री हुई है। इस मौके पर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वप्न लखपति दीदी की संकल्पना को इस मेले के माध्यम से साकार किया गया है।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला–2024 के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मंत्री ने सरस मेल-2024 के सफलता के लिए ग्राम्य विकास विभाग ओर से जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी।
इस मौके पर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को ओडिशा राज्य की ओर से लगाए गए स्टॉल से निर्मित पेंटिंग की खरीददाकारी कर ऑनलाइन माध्यम से भी किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मेले में कुल बिक्री 04 करोड़ 56 लाख 48 हजार 679 उनास्सी (4,56,48,679) हुई हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून में कुल 12000 से अधिक एवं राज्य में कुल 1.35 लाख से अधिक लखपति दीदी अब तक बनाई जा चुकी हैं। वर्ष 2025 तक 1.50 लाख लखपति दीदी के लक्ष्य से भी आगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत राज्य के 13 जनपदों के 95 विकास खण्डों में चरण बद्ध तरीके से संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हमारी सरकारी महिलाओं की आजीविका संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
सरस मेले में 20 राज्यों के और उत्तराखंड के सभी जनपदों से कुल 250+ स्टॉल लगाए गए। इनके अतिरिक्त, छोटे, फुटकर विक्रेताओं, फूड कोर्ट एवं खेल मनोरंजन से जुडें व्यवसायियों को भी स्थान दिया गया। मेले में हमने सभी बुनियादी व्यवस्थाएं जैसे आवास, परिवहन और रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराया हैं। स्थानीय लोकसंस्कृति को रोजाना के कार्यक्रमों में प्रत्येक शाम को हमारे लोगों ने बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित का अनुभव किया हैं।
इस अवसर पर सीडीओ अभिनव शाह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, निर्मला जोशी, एसीईओ प्रदीप पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार