Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर जताई चिंता

किश्तवाड़ जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर जताई चिंता

जम्मू, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है जिससे बड़ी संख्या में मरीजों को रोजाना असुविधा हो रही है जबकि हाल ही में इसका सुधार किया गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और चेनाब वैली जोन के प्रवक्ता अजीत भगत ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

भगत ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और मुख्य सचिव अटल डुल्लू से अस्पताल में पर्याप्त संख्या में चिकित्सा पेशेवरों की तैनाती करके इस संकट का समाधान करने की अपील की है। उन्होंने पेयजल की कमी और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन न होने सहित अन्य गंभीर मुद्दों पर भी प्रकाश डाला जिससे निवासियों का जीवन प्रभावित हो रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने उचित स्वास्थ्य सेवाएं और क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top