कोलकाता, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गंगासागर मेले को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। प्रशासन को आशंका है कि मेले में आतंकी और घुसपैठिए सक्रिय हो सकते हैं। इसे देखते हुए दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की योजना बनाई है।सोमवार को सागर मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जिला मजिस्ट्रेट सुमित गुप्ता और सुंदरबन पुलिस जिला के एसपी कोटेश्वर राव ने सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस बार जल, थल और वायु तीनों स्तरों पर निगरानी की जाएगी। पुलिसकर्मियों के साथ कोस्ट गार्ड, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) और ड्रोन कैमरों का भी सहारा लिया जाएगा।
गंगासागर मेले के दौरान मूरीगंगा नदी और समुद्र क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। एसपी कोटेश्वर राव ने बताया कि सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा, नदी में ड्रेजिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न हो।
प्रकाश और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्थाजिला मजिस्ट्रेट सुमित गुप्ता ने बताया कि मूरीगंगा नदी के टावरों पर अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, मेले में 1,150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 100 सोलर लाइट्स भी लगाई जाएंगी।
गंगासागर में इस बार मुख्य स्नान घाट नंबर-1 पर ही सुरक्षित स्नान की व्यवस्था की जाएगी। अन्य घाटों पर निर्माण कार्य जारी रहने के कारण वहां स्नान की अनुमति नहीं होगी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान के लिए नई सड़कों और मजबूत सुरक्षा उपायों का सहारा दिया जाएगा।
मकर संक्रांति स्नान का समयगंगासागर मेला आठ जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित होगा। मकर संक्रांति के पवित्र स्नान का समय 14 जनवरी सुबह 6:58 से शुरू होकर 15 जनवरी सुबह 6:58 तक रहेगा। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर