गाेपालगंज, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पार्टी के संस्थापक नेता कामरेड चारू मजूमदार का 52 वां शहादत दिवस माले जिला कार्यालय में रविवार काे मनाया गया। सर्वप्रथम रामनाथ राम ने झंडाेत्तलन किया। उसके बाद कामरेड चारू मजूमदार सहित तमाम शहीद साथियों को एक मिनट के लिए श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा वर्ष 2023 में राष्ट्रीय अधिवेशन में फासीवादी ताकतों को शिकस्त देने का आह्वान किया था। लोकसभा की दो सीटें जीती गई। जनता की आवाज संसद भवन मे गूंजेगी और सड़क पर हम लोगों को संघर्ष करना होगा। जातीय जनगणना के समय 95 लाख वैसे परिवार है जो छ: हजार से कम मासिक आय पर जीवन बसर करते हैं।
उन्हाेंने कहा वैसे परिवार को नीतीश सरकार ने दो दो लाख रुपए सहायता राशि देने का वादा किया था लिहाजा, अंचल पदाधिकारी एक लाख से कम का आय प्रमाण पत्र ही नहीं बना रहे हैं। इसलिए 72 हजार से कम आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए, मनरेगा मजदूरों को 600 रुपए मजदूरी, साल मे दो सौ दिन काम, 3000 रुपए मासिक वृद्धा पेंशन, 200 यूनिट बिजली फ्री इत्यादि सवालों को लेकर 22-23-24 अगस्त को प्रत्येक प्रखंड पर प्रदर्शन किया जायेगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी