जयपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर जिले में कार्यरत मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति के पश्चात ली जाने वाली कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया जयपुर में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से जारी किये जा चुके हैं। जिन परीक्षार्थियों को 15 जनवरी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हों तो, वे 16 जनवरी को शाम 4 बजे तक जिला कलक्टर जयपुर के कमरा नंबर-149 में संस्थापन अधिकारी कक्ष से प्रवेश पत्र की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran)