Madhya Pradesh

सहायक प्रोग्रामरों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू, 22 नवम्बर तक चलेगा

भोपाल, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विभागीय प्रोग्रामर एवं सहायक प्रोग्रामरों का बेसिक कंप्यूटर आपरेशन्स के अंतर्गत एम. एस. ऑफिस 2021 प्रोफेशनल’ विषय पर क्रिस्प संस्था श्यामला हिल्स भोपाल में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह 18 नवम्बर को प्रारंभ हो गया है।

जनसंपर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने मंगलवार को जानकारी दी कि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के आयुक्त ने बताया है कि विभाग के सभी स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को क्रिस्प सस्थान में संवर्ग अनुसार अलग अलग बैचों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण आगामी 22 नवम्बर तक चलेगा। विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के लिये यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top